ग्लोबल हिंदुत्व के युवा क्रान्तिकार - स्वामी विवेकानन्द

0

हिंदुत्व को "ग्लोबल" स्तर पर पहचान देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वामी विवेकानन्द और उनका विश्वरसिद्ध शिकागो में दिया गया धर्म संवाद

128 साल पहले स्‍वामी विवेकानंद ने दिया था प्रसिद्ध श‍िकागो भाषण, ये एक ख्‍वाब थी वजह

128 साल पहले स्‍वामी विवेकानंद ने श‍िकागो में हुए विश्‍व धर्म सम्‍मेलन में जो भाषण दिया, उस पर आज भी हम भारतीय गर्व करते हैं. आइए- जानें क्‍यों उन्‍हो द‍िया था ये भाषण.

 *आखिर क्यों गए थे स्वामी जी धर्म सम्मेलन में

ऐसा बताया जाता है कि दक्षिण गुजरात के काठियावाड़ के लोगों ने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद को विश्व धर्म सम्मेलन में जाने का सुझाव दिया था. फिर चेन्नई के उनके शिष्यों ने भी निवेदन किया.

खुद विवेकानंद ने लिखा था कि तमिलनाडु के राजा भास्कर सेतुपति ने पहली बार उन्हें यह विचार दिया था. जिसके बाद स्वामीजी कन्याकुमारी पहुंचे थे.


 *जब शिकागो यात्रा के लिए शिष्यों ने जुटाया था धन

जैसे शिष्य एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा में अंगूठा काट कर दिया था वैसे ही स्वामी जी जब चैन्नई लौटे तब उनके शिष्यों ने उनकी शिकागो जाने के सारे इंतजाम कर लिए थे. जिसके लिए सभी ने मिलकर अपने गुरु के लिए धन जुटा लिया था. लेकिन स्वामी जी ने कहा कि सारा जमा किया गया धन गरीबों में बांट दिया जाए.

*जब 'सपना' बना धर्म सम्मेलन में जाने की वजह*

एक दिन स्वामी विवेकानंद को सपना आया कि रामकृष्ण परमहंस समुद्र पार जा रहे हैं और उन्हें पीछे आने का इशारा कर रहे हैं, लेकिन, विवेकानंद सपने की सच्चाई जानना चाहते थे, उन्होंने माता शारदा देवी से मार्गदर्शन मांगा.

जिसके लिए माता ने उन्हें इंतजार करने को कहा. तीन दिन के लंबे इंतजार के बाद शारदा देवी को सपने में रामकृष्ण परमहंस गंगा पर चलते हुए और उसमें गायब होते दिखे. फिर विवेकानंद आए और वह पानी उन्होंने दुनिया के सारे लोगों पर छिड़का और उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ. शारदा देवी ने विवेकानंद के गुरुभाई से कहा कि उन्हें कहें कि यह उनके गुरु की इच्छा है कि वे विदेश जाएं.

*जानें किसका हिस्सा था 'धर्म सम्मेलन'*

साल 1893 का 'विश्व धर्म सम्मेलन' कोलंबस द्वारा अमेरिका की खोज करने के 400 साल पूरे होने पर आयोजित विशाल विश्व मेले का एक हिस्सा था. अमेरिकी नगरों में इस आयोजन को लेकर इतनी होड़ थी कि अमेरिकी सीनेट में न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, सेंट लुई और शिकागो के बीच मतदान कराना पड़ा, जिसमें शिकागो को बहुमत मिला था.जिसके बाद तय हुआ कि  'धर्म सम्मेलन' विश्व मेले का हिस्सा है. 

मिशिगन झील के किनारे 1037 एकड़ जमीन पर इस प्रदर्शनी में 2.75 करोड़ लोग आए थे. हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आए थे. बतादे सब देखने के लिए 150 मील चलना पड़ता था।


 *स्वामी ट्रेन से पहुंचे थे भाषण देने

साल 31 मई 1893 के दिन स्वामी विवेकानंद ने मुंबई से यात्रा शुरू करके याकोहामा से एम्प्रेस ऑफ इंडिया नामक जहाज से वेंकुअर पहुंचकर ट्रेन से शिकागो भाषण देने पहुंचे थे.

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !