अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस- युवा ही राष्ट्र के भविष्य

4

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 

किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है लेकिन जब यही युवा अपने सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है.

12 अगस्त को हर साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार युवा के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे. संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया. पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था.

किसी भी देश की शक्ति का अंदाज़ा उसके युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है, दूसरे शब्दों मे कहें तो युवा किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। राजनीति से लेकर व्यापार तक सब कुछ निर्भर करता है की, उसको चलाने वाले लोग किस तरह के हैं। अपने बड़ों के अनुभव के साथ जब युवाओं का जोश मिल जाता है तो फिर किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। (लेकिन युवा ही यदि राष्ट्रीय और सामाजिक जिम्मेदारी को भूलकर मौज मस्ती, भोग- विलास में लग जाय तो राष्ट्र का विनाश हो जाता है)

आज विश्वभर में अधिकतर युवा बिलासिता और सुख-सुविधा को देखते हुए अपनी देश की जमीन को छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं जिससे राष्ट्र निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं. युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और विशेषकर भारत जैसे महान राष्ट्र की उर्जा तो युवाओं में ही निहित है. ऐसे में अगर युवाओं का भारी संख्या में प्रवासन होता है तो इससे न केवल उस राष्ट्र की अक्षमता प्रदर्शित होती है जो अपने नौजवानों को प्रयाप्त साधन नहीं दे सकता बल्कि इससे देश की विकास का सशक्त आधार भी समाप्त हो जाता है.

आज के पारिदृश्य में अगर देखे तो देश में भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं. ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है. उन्हें यह बताना कि देश में ही रहकर अपने राष्ट्र की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है. देश का भविष्य उसके नौजवानों पर टिका होता है. यदि किसी देश के युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं और एक दृढ संकल्प लेकर उसके विकास के लिए अग्रसर होते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह देश उन्नति की ओर अग्रसर न हो.


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 की थीम

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र एक विषय तय करता है जो सभी वैश्विक समुदायों और नागरिकों के लिए प्रासंगिक है। इस वर्ष की थीम "ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम्स: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ" है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस वर्ष की थीम "समावेशी समर्थन तंत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालती है जो यह सुनिश्चित करती है कि युवा खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जैव विविधता को एकीकृत करते हुए ग्रह को बहाल करने और जीवन की रक्षा करने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से प्रयासों को बढ़ाना जारी रखें।" इसके साथ ही अन्य चुनौतियों- जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक समावेश और जैव विविधता के संरक्षण को भी संबोधित किया जाएगा।


प्रशासक समिति✊🚩  संगठन - समर्पण

Post a Comment

4Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !