प्रशासक समिति®️✊🚩 (reg. एकात्मिता सोशल वेल्फेयर सोसाइटी)
आज कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी (१४/१०/२२) वो दिन जब प्रशासक समिति के रजिस्ट्रेशन को 1 साल पूरा हुआ है. सन 2021 में 26 अक्टूबर यानी कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन समिति का रजिस्ट्रेशन "एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी" के नाम से हुआ था.
प्रशासक समिति पिछले 7 वर्षों से सोशल मीडिया पर हिंदुत्व जागरण का कार्य आपने निस्वार्थ संचालक साथियों के सहयोग से करती आ रही है.
कुछ साथियों और 100 समूहों से शुरू हुई प्रशासक समिति आज सोशल मीडिया का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है, और निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है हिंदुत्व की आवाज उठा रहा है और धर्म राष्ट्र द्रोहियों का जमकर विरोध भी कर रहा है
वर्तमान में प्रशासक समिति की व्हाट्सएप पर 23 श्रृंखलाएं हैं, हर संख्या में 100 समूह यानी कुल 2300 व्हाट्सएप समूह के माध्यम से समिति हिंदुत्व जागरण का कार्य कर रही है, व्हाट्सएप के अलावा टि्वटर, कू, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, ब्लॉग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समिति मजबूती के साथ कार्य कर रही है।
यूट्यूब पर प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर वीडियो अपलोड किए जाते हैं जो हिंदुत्व जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ट्विटर पर प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया जाता है और सप्ताह में 1 दिन विशेष विषय पर ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाया जाता है जिसकी रीच करोड़ों में होती है
YouTube लाइव पर भी महत्वपूर्ण लाइव सेशन किए जाते हैं जो धर्म की जानकारी भी देते हैं और फैलाए जा रहे भ्रम का खंडन भी करते हैं।
प्रशासक समिति का मुख्य उद्देश्य सभी राष्ट्र प्रेमी हिंदुओं को जागरूक करना उन्हें खतरे से आगाह करना और खुद की अपने धर्म की परिवार की और राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित करना है। हम लगातार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर उन्हें जागरूक करने की कोशिश करते हैं और ईश्वर की कृपा से लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है।
प्रशासक समिति के माध्यम से जमीनी स्तर पर भी बैठकें होती है, जिनमें अधिक से अधिक लोगों से जुड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर समिति से जोड़ा जाता है वैचारिक रूप से जागरूक किया जाता है और जमीन पर जमीनी संगठनों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है
हमसे जुड़ने के लिए ट्विटर यूट्यूब इंस्टाग्राम टेलीग्राम आदि पर प्रशासक समिति सर्च करें और हमसे जुड़ें।
ट्विटर (DM करें)
@OfficialTeamPs
@Prashask_Samiti
टेलीग्राम (टेलीग्राम पर सर्च कर जुड़ें)
प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
https://t.me/PrashasakSamitiOfficial