😊सज्जनता का पहनावा□■

0

 ♦️आज की कहानी


■□सज्जनता का पहनावा□■



एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे।


उन्हें बहुत दूर से एक आदमी आता दिखाई दिया ।


क़बूतरी के मन में कुछ शंका हुआ औऱ उसने क़बूतर से कहा कि चलो जल्दी उड़ चले नहीं तो ये आदमी हमें मार डालेगा।


क़बूतर ने लंबी सांस लेते हुए बड़ी तसल्ली  के साथ क़बूतरी से कहा..भला उसे ग़ौर से देखो तो सही, उस के हाव भाव देखो, वस्त्र देखो, चेहरे से सज्जनता टपक रही है, ये हमें क्या मारेगा..बिलकुल सज्जन पुरुष लग रहा है...?


क़बूतर की बात सुनकर क़बूतरी चुप हो गई।


जब वह आदमी उनके क़रीब आया तो अचानक उसने अपने वस्त्र के अंदर से तीर कमान निकाला औऱ झट से क़बूतर को मार दिया...औऱ बेचारे उस क़बूतर के वहीं प्राण पखेरू उड़ गए....


असहाय क़बूतरी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई औऱ बिलखने लगी।उसके दुःख का कोई ठिकाना न रहा औऱ पल भर में ही उसका सारा संसार उजड़ गया।


उसके बाद वह क़बूतरी रोती हुई अप अपना दुख भरी याचना लेकर राजा के पास गई औऱ राजा को उसने पूरी घटना बताई।


राजा बहुत दयालु थे।


राजा ने तुरंत अपने सैनिकों को उस शिकारी को पकड़कर लाने का आदेश दिया।


तुरंत शिकारी को पकड़ कर राज्यसभा में लाया गया।शिकारी ने डर के कारण अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


उसके बाद राजा ने क़बूतरी को ही उस शिकारी को सज़ा देने का अधिकार दे दिया औऱ उससे कहा कि " तुम जो भी सज़ा इस शिकारी को देना चाहो दे सकती हो औऱ तुरंत उसपर संज्ञान किया जाएगा "।


क़बूतरी ने बहुत दुःखी मन से कहा कि " हे राजन,मेरा जीवन साथी तो इस दुनिया से चला गया जो फ़िर क़भी भी लौटकर नहीं आएगा, इसलिए मेरे विचार से इस क्रूर शिकारी को बस इतनी ही सज़ा दी जानी चाहिए कि

अगर वो शिकारी है तो उसे हर वक़्त शिकारी की ही वेशभूषा पहनना चाहिए , अजंता के वस्त्र जो पहन रखे हैं  वह उतार दे क्योंकि सज्जनता का पहनावा  ओढ़कर धोखे से घिनौने कर्म करने वाले सबसे बड़े नीच होते हैं....।"😢


..............

शिक्षा

इसलिए अपने इस प्रकार के सज्जनता का चोला धारण करने वाले  ढोंग करने वाले बहरूपियों से हमेशा सावधान रहें..........सतर्क रहें औऱ अपना बहुत ख़याल रखें.........


व्हाट्सएप1️⃣👇

https://chat.whatsapp.com/K34Ou6Ybmco9Mr17KbdFvw

व्हाट्सएप2️⃣👇

https://chat.whatsapp.com/LAHTlbRv4Li4Wn89xENDUw


व्हाट्सएप 👇3️⃣

https://chat.whatsapp.com/HAX8sqdD1OIABceT9pTxwQ


सदैव प्रसन्न रहिये।

जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।



_🎯 उपरोक्त दिए व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से जिस समूह में जगह हो वहां आप जुड़ सकते हैं और अपने अधिक से अधिक मित्रों को जोड़ें प्रशासक समिति®️✊🚩 की ओर से प्रकाशित शिक्षाप्रद कहानियों का लाभ उठाएं🌹🌹_

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !