🌹शब्दों की शक्ति🌹

0

 ♦️आज की कहानी♦️

🌹शब्दों की शक्ति🌹


एक नौजवान चीता पहली बार शिकार करने निकला। अभी वो कुछ ही आगे बढ़ा था कि एक लकड़बग्घा उसे रोकते हुए बोला, ” अरे छोटू , कहाँ जा रहे हो तुम ?”


“मैं तो आज पहली बार खुद से शिकार करने निकला हूँ !”, चीता रोमांचित होते हुए बोला।


“हा-हा-हा-“, लकड़बग्घा हंसा ,” अभी तो तुम्हारे खेलने-कूदने के दिन हैं , तुम इतने छोटे हो , तुम्हे शिकार करने का कोई अनुभव भी नहीं है , तुम क्या शिकार करोगे !!”


लकड़बग्घे की बात सुनकर चीता उदास हो गया , दिन भर शिकार के लिए वो बेमन इधर-उधर घूमता रहा , कुछ एक प्रयास भी किये पर सफलता नहीं मिली और उसे भूखे पेट ही घर लौटना पड़ा।


अगली सुबह वो एक बार फिर शिकार के लिए निकला। कुछ दूर जाने पर उसे एक बूढ़े बन्दर ने देखा और पुछा , ” कहाँ जा रहे हो बेटा ?”


“बंदर मामा, मैं शिकार पर जा रहा हूँ। ” चीता बोला।


“बहुत अच्छे ” बन्दर बोला , ” तुम्हारी ताकत और गति के कारण तुम एक बेहद कुशल शिकारी बन सकते हो , जाओ तुम्हे जल्द ही सफलता मिलेगी।”


यह सुन चीता उत्साह से भर गया और कुछ ही समय में उसने के छोटे हिरन का शिकार कर लिया।


💐💐शिक्षा💐💐

मित्रों , हमारी ज़िन्दगी में “शब्द” बहुत मायने रखते हैं। दोनों ही दिन चीता तो वही था, उसमे वही फूर्ति और वही ताकत थी पर जिस दिन उसे हतोत्साहित किया गया वो असफल हो गया और जिस दिन प्रोत्साहित किया गया वो सफल हो गया।


💐💐तीन शिक्षा💐💐

🤝पहली , हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने “शब्दों” से किसी को प्रोत्साहित करें , हतोत्साहित नहीं। निसंदेह:, इसका ये मतलब नहीं कि हम उसे उसकी कमियों से अवगत न करायें , या बस झूठ में ही प्रोत्साहित करें।

🤝दूसरी, हम ऐसे लोगों से बचें जो हमेशा निगेटिव सोचते और बोलते हों, और उनका साथ करें जिनका दृष्टिकोण सकारात्मक हो।

🤝तीसरी और सबसे मुख्य बात , हम स्वयं से क्या बात करते हैं , self-talk में हम कौन से शब्दों का प्रयोग करते हैं इसका सबसे ज्यादा ध्यान रखें , क्योंकि ये “शब्द” अत्यंत शक्तिशाली होते हैं , क्योंकि ये “शब्द” ही हमारे विचार बन जाते हैं , और ये विचार ही हमारी ज़िन्दगी की हकीकत बन कर सामने आते हैं , इसलिए दोस्तों , शब्दों की शक्ति को पहचानिये, जहाँ तक हो सके सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करिये , इस बात को समझिए कि ये आपकी ज़िन्दगी बदल सकते हैं।

पाए खुशियां अपार,

गाय पाले अपने द्वार!!


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से (प्रशासक समिति®️✊🚩(रजि. एकात्कित सोशल वेलफेयर सोसाइटी

1️⃣

https://chat.whatsapp.com/K34Ou6Ybmco9Mr17KbdFvw

2️⃣

https://chat.whatsapp.com/LAHTlbRv4Li4Wn89xENDUw


🎯अगर कोई व्हाट्सएप मैं सदस्य संख्या पूर्ण हो गई हो तो आप दूसरे नंबर के व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं दोनों ही व्हाट्सएप में कहानियां एक जैसी ही आती है

धर्म जागरण के पावन कार्य में हमारा सहयोग करे🚩

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🪙👇अर्थ सहयोग✊🔗QR CODE 

https://t.co/xudJkojxJ7

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


 🌹🙏🏻🚩 हरी ॐ 🚩🙏🏻🌹


✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️🙏🙏


प्रशासक समिति®️✊🚩 परिवार

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !