भले ही भाजपा ने 2016 के मुकाबले 30 गुना यानी 300% अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन रिजल्ट तो हार में ही गिना जायेगा और इसे विपक्षी हों या मीडिया वाले मोदी की लहर का खत्म होना ही बताएंगे ....भले ही 3 सीट वाली भाजपा सीधे "3 डिजिट" पर आ रही है..
खैर हम यहां भाजपा की इस कथित हार का सबसे अहम कारण बताना चाहेंगे जो हो सकता है बहोत से लोगों को हजम न हो....
कुछ लोग बोल रहे हैं कि मुश्लिमों ने एकजुट होकर भाजपा के विरुध्द वोट दिया ( ये कोई नई बात तो नहीं और आगे ऐसा नहीं होगा इसकी गारंटी भी कोई दे नहीं सकता ) , कुछ बोल रह हैं की कांग्रेस, लेफ्ट ने अपने वोट भी TMC की तरफ मुड़वा दिए( ये तो उनका एजेंडा है जो सर्वविदित है...भाजपा को हराना ) तो कुछ कह रहे हैं कि भाजपा के पास कोई CM का चेहरा नहीं था...हो सकता है इन सब कारणों का भी असर पड़ा हो...
🛑लेकिन सबसे मुख्य कारण पर विचार जरूर किजियेगा "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास"
जी हां भाजपा का ये नारा जो "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" है इसकी अब पोल खुल चुकी है। चाहे बिहार हो, गुजरात हो या अब बंगाल...भाजपा को यदि किसिने वोट दिया है तो 90-99%% भाजपा के वोटर हैं भारत के बहुसंख्यक हिन्दू...फिर भी हर चुनाव की हार के बाद ठीकरा हिन्दुओं के सर फोड़ा जाता है कि हिन्दू जातियों में बंटे हैं, हिन्दू वोट नहीं देते, हिन्दू मूर्ख हैं...आदि आदि
माना कुछ बहोत ऐसा भी है लेकिन फ़ीर भी मुख्य कारण भाजपा का " सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास " है जो पूर्णतः फ्लॉप है लेकिन भाजपा इसे जबरदस्ती घसीट रही है...
सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि अब बेचारे वो भाजपा समर्थक जिन्होंने खुलकर भाजपा का समर्थन बंगाल में ये सोचकर किया था कि अब भाजपा जीतेगी..उनका अब क्या होगा? कौन करेगा उनकी रक्षा? कौन बचाएगा उनको TMC के गुंडों, बांग्लादेशी घुसपेठियों, रोहिंगयों से?
भाजपा यदि वास्तव में राष्ट्र को सुरक्षित करना चाहती है तो इस बेकार से जुमले का मुखोटा फेंकना होगा और भाजपा समर्थकों को अब भाजपा का बेमतलब शीघ्रपतन का शिकार होकर विरोध करने की बजाय दबाव बनाना सीखना होगा, उनकी गलतियां दिखाकर उन्हें ठीक करना सिखाना होगा...क्योंकि हिन्दुओं की अंतिम आस यही भाजपा है चाहे जैसी भी हो
👇 खैर एक ट्वीट देखते चलिए जिससे ऊपर कही गयी बातें साफ साफ समझ आ जाएंगी और समझ आ जाये तो लाइक, कमेंट और रिट्वीट भी कर दीजियेगा...और हैं केवल बातें नहीं काम करना सीखिए.. अरे कुछ नही तो कम से कम वोट देने के लिए घर से तो निकलिय
https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1388781994595655682?s=09
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️
भाजपा की बंगाल में हार........
3:35 AM
0